मंगलवार, 30 अक्टूबर 2018

सोचो समझो और विचार करो , क्या मेरा राजस्थान, मेरा जिला,  मेरी पंचायत, मेरा गांव में ऐसा होना चाहिए तो आपको पक्का ख्याल आयेगा कि हां ऐसा होना चाहिए, लेकिन लेकिन फिर आपके मन में विचार आयेगा कि ऐसे तो मेरे मन की बातें बहुत सारे नेताओं ने पहले भी कही थी अब भी कह रहे हैं तो क्या करूं तो क्या किसी के पास काम करने की गारंटी है पक्के वाली तो विचार आयेगा नहीं तो दोस्तों आज दुबारा कहता हूं सोचो समझो और विचार करो अभिनव राजस्थान पार्टी वो पक्के वाली स्टांप पेपर पर लिखित गारंटी दे रही है जो आपके वोट के अधिकार की गारंटी देती है जो है पक्की बात,ओर दोस्तों कहावत भी है कि सो बख्या ओर एक लिख्या बराबर है तो लिजिए लिखित गारंटी अपने वोट की ओर जुड़िये अभिनव राजस्थान के साथ